Making of ABC Id for taking admission in collage , this is a new feature uploaded in 2023 ,Goverment of India
ABC ID Kiya Hai. सभी College छात्रो को बनवाना होगा ABC ID Card.
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ। ABC ID Card क्या है?:- अगर आप एक College Students है तो आपको भी College की तरफ से आपको भी ABC ID Card बनवाने को कहाँ गया होगा। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ABC ID Card क्या है? College में क्यों आवश्यक है। साथ ही Academic Bank Of Credit (ABC) बनवाने के फायदे के बारें में विस्तार से बताया जाएगा ।
आपको बता दे की Academic Bank Of Credit (ABC) इसे केंद्र सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति के तहत लागू कि गयी है। इस स्कीम के तहत विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। आइये जानते है। ABC ID Card क्या है? How To Create ABC ID Card In Digilocker In Hindi.
Abc Id बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
- Studend का नाम।
- Date Of Birth
- Aadhar Link Mobile Number
- Gmail Id.
- Institutions Type
- Institute Nmae
ABC ID Card क्या है? What Is ABC ID?
ABC ID Card के तहत सभी कॉलेज स्टूडेंट अपने डेटा स्टोर कर सकतेहै। ABC ID Card एक ऐसा कार्ड है. जिसके द्वारा छात्र अपना परीक्षा परिणाम और अन्य कॉलेज संबंधित इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है| इस ABC Id के माध्यम से सभी छात्र अपने कॉलेज दस्तावेजों को इस ABC Id के अंदर वर्चुअल रूप में डाटा को स्टोर कर सकते है. इसके लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को इस Abc Id में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस ABC Id को स्टूडेंट्स Digilocker से भी एक्सेस कर पाएंगे।
ABC ID बनवाने के फायदे :-
- जिन स्टूडेंट्स की कीसी भी कारण से पढ़ाई बिच में छूट जाती है। उनके लिए (ABC) एकेडमीक बैंक ऑफ क्रेडिट बहुत ही अच्छी योजना है। क्योकि अब ऐसे छात्र जो किसी कारण के पढ़ाई बिच में छोड़ देते है उनको उनके कॉलेज में बिताये गए टाइम पीरियड के अनुसार प्रमाण पत्र दे दिए जाएंगे।
- ABC Id बन जाने से छात्र जहाँ से पढ़ाई छोड़ी थी वही से अपनी आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते है।
- सभी डॉक्यूमेंट को डिजिटलाइज करने के यह ABC Id एक अच्छा उपकरण है। जिसके माध्यम से छात्र अपने परीक्षा परिणाम डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकेंगे। जब मन करें तब डाउनलोड कर सकते है।
- Abc Id का सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे देश के अंदर डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
- जैसा की आपको पता है की हमारा देश लगातार डिजिटलीकरण की तरफ लगातार तरक्की कर रहा है ऐसे में Abd Id के बन जाने से देश में नई शिक्षा निति को भी बढ़ावा मिलेगा।
ABC Id Kaise Banaye.
ABC Id Create करने के दो माध्यम है। आप दोनों ही माध्यम से अपना ABC Id बना सकते है। Abc Id Card बनाने के लिए आपको Academic Bank Of Credits ABC की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके Https://Www.Abc.Gov.In आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। Abc Id पंजीकरण करने के बाद ABC ID Login वाले विकल्प पर क्लीक करके कॉलेज व पर्सनल इनफार्मेशन दर्ज करके छात्र अपना ABC ID Account Create कर सकते है। दूसरा आप Digilocker से ABC Id Create कर सकते है।
ABC Id Card Number क्या होते है?
Abc Id Card एक स्टूडेंट्स के लिए एक ऐसा कार्ड है। जिसकी मदद से छात्र की पहचान की जा सकती है और स्टूडेंट्स की पहचान करने के लिए प्रत्येक स्टूडेंट्स को Abc Id Card Number दिए जाते है। अगर आप भी अपना Abc Id Card बनवा रहें है तो आपको भी एक यूनिक आईडी कार्ड नंबर प्राप्त होगा। यह ABC Id Card Number 12 अंकों का होता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है।
Ab Id के क्या काम होंगे।
ABC रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट के जितने भी कोर्स होते है उनके साथ साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, लॉ और अन्य प्रोफेशनल आदि कोर्स को कवर करेगा। हालंकि इनमे कोर्सो में से भी कई कोर्स अलग अलग प्रोफेशनल बॉडी द्वारा रेगुलेट किए जाएंगे। एकेडमीक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) स्कीम के लिए उनकी भी मंजूरी मांगी जाएगी। इसके आलावा सरकारी ई – लर्निंग प्लेटफार्म जैसे Swayam, Nptel, V-Lab या किसी University के पाठ्यकर्मों पर भी इस एकेडमीक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) स्कीम के तहत क्रेडिट ट्रांसफर और स्टोर करने पर विचार किया जाएगा।
क्या ABC से डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
नहीं , ABC Id सिर्फ स्टूडेंट्स के क्रेडिट संचय और हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करता है। स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड के माध्यम से मसफम क्रेमडट संर्य हस्तांतरण की सुमवधा प्रधान करता है | स्टूडेंट्स को रजिस्टर्ड Higher Education Institution (HEI) के माध्यम से डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट प्रदान किय जाएंगे।
एकेडमीक बैंक ऑफ क्रेडिट कैसे काम करेगा?
इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स का आकउंट खोला जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को एक यूनिक आईडी कार्ड नंबर और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पलना करना होगा। स्टूडेंट्स के एकेडमीक बैंक अकाउंट में उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा उनके द्वारा किये जा रहें पाठ्यक्रमों के लिए क्रेडिट दिया जाएगा। इस Abc Id के तहत छात्रों को अपने अनुसार पढ़ाई करने की पूरी छूट दी जाएगी। जैसे यदि स्टूडेंट्स का Abc खाता है और वो अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद उसे फिर से शुरू करना चाहता है। तो उसे इस एकेडमीक बैंक ऑफ क्रेडिट योजना के तहत पढ़ाई करने की परमिशन मिल जाएगी।
Academic Bank Of Credit Registration Process In Hindi.
1. ABC (एकेडमीक बैंक ऑफ क्रेडिट योजना) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Academic Bank Of Credit की ऑफिसियल वेबसाइट Https://Www.Abc.Gov.In पर विजिट करना है।
2. इसके बाद आपके सामने एकेडमीक बैंक ऑफ क्रेडिट योजना का होम पेज ओपन हो जाएगा।
3. यहां आपको My Account पर क्लीक करके Student के विकल्प पर क्लीक करना है।
4. अब नेक्स्ट विकल्प के अंदर सबसे निचे दिए Signup वाले विकल्प पर क्लीक करना है।
5. इसके बाद आपके सामने Abc Portal पर Registration करने का Application Form ओपन हो जाएगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
6. आपको Mobile Number दर्ज करके Generate Otp पर क्लीक करके आये हुए Otp को दर्ज करके Verify पर क्लीक करें।
7. इसके बाद आपका Name, Date Of Birth, Gender दर्ज करें।
8. इसके बाद आपको Abc Id Portal पर Login Username Create करके Login Pin (Password) बनाने है।
9. इसके बाद दी गयी Terms And Condiation पर क्लीक करके Verify पर क्लीक करें।
10. इसके बाद Academic Bank Of Credit Acount की Aadhaar Kyc करने वाला Page Open होगा।
11. इसमें आपको अपने आधार नंबर दर्ज करके Verify वाले विकल्प पर क्लीक करें।
12. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आये हुए Otp को दर्ज करके Submit पर क्लीक करें।
13. इसके बाद नेक्स्ट विकल्प के अंदर आपको अपनी Gmail Id दर्ज करके Gmail Id पर आये हुए Otp डालकर Verify करना है।
14. अब आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको निचे दिए Institutions Type विकल्प University , Skill , College , Academic Board या Other वाले विकल्प पर क्लीक करके अपना जो Option है उस पर सेलेक्ट करें।
15. इसके बाद Tick Your Institute Nmae वाले विकल्प के अंदर अपने College / University के नाम को Select करके Submit पर क्लिक करें।
16. ऐसा करने के तुरतं बाद आपकी स्क्रीन पर आपके Abc Id Number Generate हो जाएंगे जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। ABC Student Account Created.
17. अब आपको अपना Abc Id Card Print Download करने के लिए Go To Dashboard वाले विकल्प पर क्लीक करना है।
17. Dashboard वाले विकल्प पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Academic Bank Of Credits (ABC Id) कार्ड देखने को मिल जायेगा।
18. Abc Id Card में क्या होता है। इस आईडी कार्ड में Student की Photo, Name और 12 अंको की ABC Id अंकित होती है।
19. इस तरह से आप घर बैठे Academic Bank Of Credits Portal से Abc Id Card निकाल सकते है।
How To Create ABC Id Card In DigiLocker Account In Hindi.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Digilocker Account पर अपनी User Id और Password के साथ Login करना है। अगर आपने Digilocker Account पर रजिस्ट्रेशन करना नहीं जानते तो यहाँ से पर रजिस्ट्रशन करने की प्रोसेस देख सकते है।
- अब आपके सामने Digilocker का Home Dashboard ओपन हो जाएगा।
- इसमें आपको Search Documents के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- Abc Id Search करने के लिए एक Documents Search करने का ऑप्शन आएगा।
- Search Option के अंदर आपको Abc Id टाइप करके Search करना है।
- Search करने पर आपके सामने Search Result में Abc Id Card – Academic Bank Of Credits का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लीक करें।
0 Comments