Web Designer कैसे बने? इसके लिए क्या-क्या सीखें? on best trips 2024
इससे पहले एक post में हमने आपको web design सीखने के 15 कारण बताये थे जिसमे हमने यह बताने की कोशिश की थी की आपको वेब डिजाईन क्यों सीखना चाहिए और इसे सीखने के कितने फायदे हैं। आज हम आपको बताएँगे की web designer कैसे बने और इसके लिए कौन-कौन से technical skills की जरूरत पड़ती है।
यदि आप एक professional web designer बनना चाहते हैं लेकिन confused हैं की इसके लिए क्या-क्या सीखें और कहाँ से शुरुआत करें तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।
आज हम आपको इस article में बताएँगे की एक professional web designer बनने के लिए आपको क्या-क्या सीखना चाहिए और किन-किन बातों को ध्यान में रख कर आप इस field में बेहतर career बना सकते हैं।
Good और bad design के बीच के difference को समझें
Designing से related articles पढ़ें
Practice and repeat
Basic Image Editing
HTML & CSS
Javascript & jQuery
Responsive Design
Front-End Framework
CMS (Content Management System)
PHP, ASP, JAVA ( Optional )
वेब डिज़ाइनर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने से पहले students के मन में कई सारे सवाल होते हैं। अक्सर पढाई, course, certification, stream आदि को लेकर वे confused होते हैं।
Web designer बनने की eligibility को लेकर भी कई सवाल पूछे जाते हैं जैसे:
- वेब डिज़ाइनर बनने के लिए कौनसी स्ट्रीम लेनी चाहिए?
- क्या वेब डिजाइनिंग सीखने के लिए कोर्स करना जरुरी है?
- क्या इसके लिए कोई certificate लेना जरुरी है?
अगर हम eligibility की बात करें तो कोई भी व्यक्ति web designer बन सकता है चाहे वह किसी भी stream (विषय) या किसी भी फील्ड से हो।
इसके अलावा एक वेब डिज़ाइनर के रूप में काम शुरू करने या नौकरी तलाश करने के लिए आपके पास कोई विशेष certificate या degree हो या अनिवार्य नही है।
इस फील्ड की सबसे अच्छी बात यह है की आपको अपनी योग्यता साबित करने के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नही है। आप online कई जगहों से सीख सकते हैं और यदि आपके अंदर skills हैं तो अपने काम के दम पर आप इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
हाँ, यदि आपने web designing का course किया है या आपके पास इससे related कोई certificate या diploma/degree है तो बेहतर करियर के लिए उससे भी आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं।
Web Designer बनने के लिए क्या-क्या सीखें?
एक वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपके पास निचे दिए गये कुछ skills होने चाहिये, यदि ये web design skills आपके पास नही है तो परेशान होने की जरुरत नही है क्यों की ये हुनर सीखे जा सकते हैं।
चलिए जानते हैं की वो कौन-कौन से skills हैं जिसे सीख कर आप एक अच्छा वेबसाइट डिज़ाइनर बन सकते हैं:
- Design Sense
- HTML & CSS
- JavaScript & jQuery
- Responsive Design
- Front-end Frameworks
- CMS (Content Management System)
- PHP, ASP, Java (Optional)
चलिए अब इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Design Sense
जाहिर सी बात है यदि आप एक अच्छा designer बनना चाहते हैं तो आपकी design sense अच्छी होनी चाहिए|
यदि हम web design की बात करें तो आपको एक अच्छा website design करने के लिए कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे :
- Color Palette
- Typography
- Layout Design
- Images का सही उपयोग
- UX ( User Experience ) आदि
यदि आपको लगता है की आपकी design sense अच्छी नही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है आप नीचे दिए गये कुछ tips को follow करके अपना design sense improve कर सकते हैं :
चीजों को observe करें :
जैसा की आपको पता है की जब हम किसी चीज को अच्छी तरह से observe करते हैं तभी हम उसे ठीक तरह से समझ पाते हैं, ठीक ऐसे ही आपको पहले से बने हुए designs पर बारीकी से ध्यान देना है | जब भी किसी website पर visit करें तो नीचे दिए गये कुछ चीजों पर ध्यान दें:
- Layout structure
- Navigation design
- Fonts
- Images
- Icons
- Elements के बीच white spaces
इस तरीके से आप उस वेबसाइट के अलग-अलग elements पर focus कर पाएंगे और उनके डिजाईन को अच्छे से समझ पायेंगे|
Good और bad design के बीच के difference को समझें
आपको अगर कोई भी अच्छा design बनाना है तो सबसे पहले आपको good design और bad design के बीच के अंतर को समझना होगा।
यदि कोई डिजाईन अच्छा है तो आपको इस चीज पर focus करना चाहिए की उसमे ऐसी क्या बात है, ऐसा कौन सा element है जिसकी वजह से वह औरों से अलग और बेहतर है|
साथ ही आपको यह भी सीखना है की किस प्रकार के डिजाईन और elements का उपयोग करना है और किन चीजों के उपयोग से आपको बचना चाहिए।
Designing से related articles पढ़ें
आप web design से जुड़े नए-नये trends और techniques से updated रहना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े articles पढने चाहिए|
इसके अलावा आपको नई-नई चीजें सीखते रहना चाहिए इसके लिए आप internet पर web design tutorials search कर सकते हैं या हमारे इस ब्लॉग webinhindi.com पर visit करते रहें यहाँ हम आपको web design tutorials Hindi में provide करते रहेंगे।
Practice and repeat
और अंत में आपको अपने design sense improve करने के लिए ऊपर दिए गये tips को follow करते हुए लगातार practice करते रहना चाहिए|
Basic Image Editing
आप एक designer हैं तो आपके पास image editing जैसी basic skill जरुर होना चाहिए यदि आपको image editing नही आती तो समय आ गया है की आप कुछ designing software जैसे Photoshop, GIMP, Sketch आदि में से कम से कम किसी एक पर editing करना सीख लें|
एक web designer को editing से related कई सारे काम करने होते हैं जैसे logo design करना, mockup create करना, website के लिए images बनाना आदि| ऐसे में आपके लिए image editing software सीखना काफी फायदेमंद साबित होगा|
आप पहले बना हुआ theme या template use कर तो सकते हैं लेकिन अपने client के specific requirements को पूरा करने के लिए आपको थोड़ी-बहुत coding skills की जरूरत तो पड़ेगी ही|
आजकल कई सारे WYSIWYG (What You See Is What You Get) tools भी आ गये हैं जिनसे आप बिना coding किये डिजाईन बना सकते हैं लेकिन यदि आपको HTML और CSS आता है तो आप यह समझ सकते हैं की वह tool काम कैसे कर रहा और इससे आपका आपके design के ऊपर ज्यादा control रहेगा|
आप HTML और CSS सीख कर बिना किसी tool के स्वतंत्र रूप से केवल एक Notepad पर भी काम कर सकते हैं|
यदि आपको HTML और CSS नही आती तो आपके लिए नीचे कुछ links दिए हैं जिन्हें आप follow कर सकते हैं:
0 Comments